चूरू जिले के सादुलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल वालों को लूटकर फरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लुटेरी दुल्हन ने रात को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर अपने ससुराल वालों को बेहोश कर दिया और घर से नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त परिवाद के आधार पर दर्ज मामले में लंबोर छोटी निवासी संजय मेघवाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि दिव्यांग होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। दिसंबर 2024 में परिवादी के गांव के आरोपी संदीप ने आपसी बातचीत में परिजनों से कहा कि वह संजय की शादी करवा देगा, जिस पर परिजन व परिवार के लोग राजी हो गए। 2 जनवरी को आरोपी संदीप आरोपी कपिल गुर्जर व बॉबी के साथ उसके घर आया और परिजनों से कहा कि लड़की तो है, लेकिन वह गरीब परिवार से है। शादी का खर्च व अन्य सभी खर्च आपको उठाना पड़ेगा। कुछ रकम लड़की के परिजनों को भी देनी होगी।
पैसे लेने के बाद उसने उन्हें मेरठ बुलाया
उन्होंने कहा कि वे 1.4 लाख रुपये में सारा काम करवा देंगे, जिस पर परिवार की सहमति के बाद उन्होंने आरोपियों द्वारा दिए गए गौरव नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर 68 हजार रुपये और उसकी बहन बबीता के मोबाइल से 45 हजार रुपये भेजे। इसके बाद उन्होंने उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ आने को कहा।पीड़ित ने आगे बताया कि 3 जनवरी को वह आरोपी संदीप नवीन और उसके बहनोई मानसिंह निवासी ददरेवा के साथ मेरठ पहुंचा। यहां वे बलिया नामक स्थान पर गए जहां एक महिला और एक लड़की मौजूद थी। उन्होंने बताया कि लड़की का नाम अनीता है जिससे उसकी शादी होनी है, जबकि महिला उसकी मौसी है। इसके बाद दोनों ने माला पहनाकर शादी कर ली।
शादी के तीन दिन बाद दुल्हन फरार हो गई
दर्ज मामले में बताया गया कि इसके बाद 6 जनवरी को आरोपी अनीता ने अपने परिवार के सदस्यों को खाने में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। सुबह जब वे उठे तो अनीता गायब मिली। तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। घर में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली थीं। घर में रखे जेवर और पैसे गायब मिले। 7 जनवरी को जब उसने आरोपियों से शिकायत कर पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। दर्ज मामले में उसने बताया कि आरोपियों ने साजिश रचकर उसकी शादी करवाने के नाम पर उसके पैसे हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
अब खेसारी पर प्रतिबंध का कोई औचित्य नहीं: प्रो. पंजाब सिंह
का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा, दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ ⁃⁃
जोधपुर में गैस सिलेंडर विस्फोट में दो की मौत, 14 घायल (लीड-1)
आईपीएल 2025 : आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया, 10 साल बाद वानखेड़े में मिली जीत
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसाकर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर… ⁃⁃