जोधपुर रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के 31 कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। यह विशेष रूप से मई व जून माह में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग में राहत मिलेगी तथा प्रतीक्षा सूची का दबाव भी कम होगा। रेलवे की यह पहल ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की यात्रा को अधिक सुगम व आरामदायक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार
1. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेल सेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा दादर से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.05.25 एवं 02.05.25 को 01 द्वितीय एसी एवं 01 प्रथम सह द्वितीय एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 03.05.25 से 16.05.25 तक 01 द्वितीय एसी एवं 01 तृतीय एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.05.25 से 03.06.25 तक 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 सामान्य श्रेणी डिब्बा अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.02.25 से 01.06.25 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.05.25 से 02.06.25 तक 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 सामान्य श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 तृतीय एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
7. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
8. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
9. गाड़ी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से दिनांक 02.05.25 से 30.05.25 तक एवं दादर से दिनांक 03.05.25 से 31.05.25 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय स्लीपर, 01 थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
10. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेल सेवा में भगत की कोठी से दिनांक 01.05.25 से 29.05.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.05.25 से 30.05.25 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय स्लीपर, 01 थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
11. गाड़ी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा साबरमती से दिनांक 03.05.25 से 02.06.25 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
12. गाड़ी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेल सेवा में साबरमती से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा जैसलमेर से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
13. गाड़ी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेल सेवा में बीकानेर से दिनांक 05.05.25 से 26.05.25 तक एवं पुणे से दिनांक 06.05.25 से 27.05.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
14. गाड़ी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेल सेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 05.05.25 से 26.05.25 तक एवं तिरुचिरापल्ली से दिनांक 09.05.25 से 30.05.25 तक 01 तृतीय एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
15. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 07.05.25 से 28.05.25 तक एवं तिरुच्चिरापल्ली से दिनांक 10.05.25 से 31.05.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
You may also like
Akshaya Tritiya to Be Celebrated on Wednesday with Auspicious Alignments; Weddings to Surge Across Rajasthan
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
शेयर बाजार आज: शेयर बाजार की शुरुआत सपाट, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में
Nandamuri Balakrishna को मिला पद्म भूषण, लेकिन फैंस ने उठाए सवाल