राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद के जोर गांव में मवेशियों के चारे के बाड़े में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने लगे। बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जोर गांव में मुकेश बेनीवाल के खेत में बने बाड़े में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई आग से बाड़े में रखी मक्की व ज्वार के चारा आग की भेंट चढ़ गया। बाड़े से आग की लपटे देख ग्रामीणों ने बाल्टी व मटके में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। बाद में मौके पर आमेट से फायर ब्रिगेड पहुंची जहा वाहन चालक देवी लाल रेगर, फायरमेन महिपाल सिंह, सुरेश गमेती ने भी प्रयास किए और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जोर से नेगडियाखेड़ा रोड पर स्थित मुकेश बेनीवाल के खेत पर बने बाड़े में लगभग 20 ट्रेक्टर ट्रौली मक्की वह ज्वार का पड़ा था जिसमें आग लग गई। किसान मुकेश बेनीवाल के अनुसार आग से करीब 2 लाख का नुकसान हुआ। आग लगने का कारण पता नही चल पाया।
You may also like
एलओसी के पास बना हाईटेक ग्रीन हाउस बदलेगा स्थानीय किसानों की किस्मत
यूपी सरकार कर रही महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित, 'आकांक्षा हाट-2024' का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी
दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वी केरला ब्लास्टर्स और हैदराबाद हार से उबरने के लिए भिड़ेंगे
उर्वशी रौतेला ने दिखाया अपना फ्रेंच बोलने का हुनर
झारखंड विस चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, कइयाें के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला