Top News
Next Story
Newszop

Rajsamand मवेशियों के चारे में आग लगने से 2 लाख का नुकसान

Send Push

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद के जोर गांव में मवेशियों के चारे के बाड़े में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने लगे। बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जोर गांव में मुकेश बेनीवाल के खेत में बने बाड़े में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई आग से बाड़े में रखी मक्की व ज्वार के चारा आग की भेंट चढ़ गया। बाड़े से आग की लपटे देख ग्रामीणों ने बाल्टी व मटके में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। बाद में मौके पर आमेट से फायर ब्रिगेड पहुंची जहा वाहन चालक देवी लाल रेगर, फायरमेन महिपाल सिंह, सुरेश गमेती ने भी प्रयास किए और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

image

ग्रामीणों ने बताया कि जोर से नेगडियाखेड़ा रोड पर स्थित मुकेश बेनीवाल के खेत पर बने बाड़े में लगभग 20 ट्रेक्टर ट्रौली मक्की वह ज्वार का पड़ा था जिसमें आग लग गई। किसान मुकेश बेनीवाल के अनुसार आग से करीब 2 लाख का नुकसान हुआ। आग लगने का कारण पता नही चल पाया।

Loving Newspoint? Download the app now