8 दिन पहले हुई शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई। दौसा जिले के लालसोट के मंडावरी निवासी हामिद (50) अपनी पत्नी मुमताज (45) और छोटे बेटे बादल (18) के साथ सवाईमाधोपुर के बौंली जा रहे थे। पीपल्दा में बाइक की मिनी बस से टक्कर हो गई। हादसे में हामिद और बादल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुमताज को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। मंडावरी के भतीजे रईस खान ने बताया कि हामिद (50) पिछले 5 साल से मंडावरी में रह रहे थे। वे मजदूरी करते थे। उनका बड़ा बेटा अरबाज बाइक मैकेनिक था और छोटा बेटा बादल नेट सेक्शन में काम करता था। अरबाज का निकाह 10 अप्रैल को गंगापुर सिटी में हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल था।
मुंह मीठा कराने की रस्म के लिए ससुराल जा रहे थे
शादी के बाद हामिद, उसकी पत्नी मुमताज (45) और छोटा बेटा बादल (18) मुंह मीठा कराने की रस्म के लिए बाइक पर सवार होकर ससुराल बौंली जा रहे थे। इस दौरान पीपल्दा और मिस्कीनपुरा के बीच बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हामिद और बादल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुमताज को बौंली अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। हामिद के भाई लाला खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मंडावरी और चांदनोली (बामनवास) से परिजन बौंली पहुंचे। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए।
गांव में एक साथ हुए तीन अंतिम संस्कार
शुक्रवार को बौंली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद तीनों के शवों को उनके पैतृक गांव चांदनोली (बामनबास) ले जाया गया, जहां शव पहुंचते ही मातम छा गया। बड़ा बेटा अरबाज और उसकी पत्नी बेहोश हो गए।
You may also like
ओडिशा : सुदर्शन पटनायक को 'सैंड मास्टर अवार्ड' मिलने पर सीएम माझी ने किया सम्मानित
RR vs LSG, Top 10 Memes: राजस्थान राॅयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
RR vs LSG Highlights: लखनऊ सुपरजायंट्स ने अंतिम गेंद पर पलटा मैच, राजस्थान को उसके घर में हराया
मुंबई देखने पहुंची नाबालिग को परिवार से मिलवाया
प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए करें प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव