जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान पुलिस के वो जवान और अधिकारी जो अपने तबादले का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब और लंबा इंतजार करना होगा. क्योंकि अभी प्रदेश में पुलिस जवानों का ट्रांसफर नहीं होगा. इसके लिए प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी यूआर साहू ने बकायदा सभी रेंज आईजी और एसपी को पत्र भेजा है. पत्र में लिखा गया है कि जब तक सरकार तबादले पर से प्रतिबंध नहीं हटा देती है, तब तक किसी का भी तबादला नहीं किया जाए.
राजस्थान सरकार ने तबादलों पर लगा रखा है प्रतिबंध
दरअसल राजस्थान में भजनलाल सरकार ने तबादलों पर बैन लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद कई ज़िलों में और संभाग में पुलिस डिपार्टमेंट में तबादलों का सिलसिला जारी है. यही वजह है कि पुलिस डिपार्टमेंट में होने वाले तबादलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक यूआर साहू में सभी रेंज IG और जिला SP को पत्र लिखकर बिना पुलिस मुख्यालय की अनुमति के तबादले नहीं करने के आदेश जारी किए हैं. डीजीपी यूआर साहू के आदेश के मुताबिक अब रेंज IG और पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर तबादले नहीं कर सकेंगे. तबादलों पर प्रतिबंध की समय सीमा में तबादलों पर रोक रहेगी.
बैन के बाद भी आईजी और एसपी स्तर से हो रहे थे तबादले
DGP ने तबादले प्रतिबंधित होने के बाद भी रेंज और जिलों में तबादले होने पर नाराजगी जताई है. अपने आदेश में DGP ने कहा है कि अगर बहुत जरूरी होने पर तबादला करना है तो कारणों सहित सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी. ग़ौरतलब है कि राजस्थान सरकार के तबादलों पर रोक के बावजूद कई ज़िलों और रेंज में पुलिस विभाग में रेंज और ज़िला एसपी के स्तर पर तबादले किए जा रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में होने पर पुलिस महानिदेशक की ओर से आदेश जारी किया गया है.
You may also like
Aadhaar Card: ऐसे बनवा सकते हैं आप भी पीवीसी वाला आधार कार्ड, ये रही पूरी डिटेल
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महायुति का घोषणापत्र जारी, महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2100 रुपये, किसानों को मिलेगी राहत
Hanumangarh नर्सिंग अधिकारी की सेनेटरी दुकान से बाइक चोरी
Sriganganagar अनूपगढ में तरूण दल भाजयुमो के नगर मंडल उपाध्यक्ष बने
Bhilwara बिजौलिया में संजय रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष बने