पड़ोसी बांसवाड़ा के प्रतापगढ़ जिले में शादी समारोह में शामिल होने मायके जाने को तैयार विवाहिता की रविवार सुबह खमेरा क्षेत्र के कानेला स्थित ससुराल में संदिग्ध हालात में कीटनाशक खाने से मौत हो गई। मृतका के परिजन पीपलखूंटा क्षेत्र के डूंगरीपाड़ा स्थित मायके से दोपहर में एमजी अस्पताल पहुंचे तो विवाद हो गया। ससुराल वाले वहां से चले गए। शाम को मृतका संगीता के भाई सूरजमल पुत्र गौतम ने अपने जीजा कानेड़ा निवासी कल्पेश पुत्र भीमराज वडेरी, उसकी विधवा साली इंदिरा पत्नी दिनेश, साले भीमराज पुत्र हीरालाल व साली मीरा पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रही।
परिजनों ने बताया कि रविवार को डूंगरीपाड़ा से बारात जानी थी, बुलाई गई संगीता के नहीं पहुंचने पर सुबह करीब सवा सात बजे उसके भतीजे ने फोन किया। वह तब तैयार हो गई थी, लेकिन ससुराल से झगड़े की आवाज सुनाई दी। मृतका के भाई सूरजमल ने दावा किया कि उसके बेटे ने कल्पेश को मायके जाने पर पैर काटने की धमकी देते सुना, फिर फोन कट गया। इसके बाद करीब 11 बजे खमेरा पुलिस ने पीपलखूंटा थाने के जरिए उसे 23 वर्षीय संगीता की मौत की सूचना दी, तो वह बांसवाड़ा आ गया।
मृतका की तीन साल पहले हुई थी शादी
मृतका के मायके पक्ष से उसके चाचा पीपलखूंटा प्रधान अर्जुनभाई भी बांसवाड़ा पहुंचे। यहां परिजनों ने पुलिस को बताया कि संगीता की तीन साल पहले कल्पेश से शादी हुई थी। उसकी डेढ़ साल की बेटी रिया है। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर विवाद होने लगा।
विधवा भाभी से नजदीकियां बढ़ाने का आरोप
आरोप है कि कल्पेश की अपनी विधवा भाभी से नजदीकियां बढ़ाने को लेकर घर में आए दिन झगड़े होते थे। देवर-भाभी ने भी आरोपियों का साथ दिया। विवाद बढ़ा तो सामाजिक स्तर पर भी मारपीट हुई। फिर काउंसलिंग के बाद संगीता को ससुराल भेज दिया गया। इसके बाद रविवार को अचानक उसकी मौत की खबर आई।
भाई ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी सच्चाई
शिकायतकर्ता ने बहन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति व अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर, एसएचओ रमेशचंद्र सेन ने बताया कि संगीता के ससुराल पक्ष के लोगों ने कीटनाशक पीने से उसकी मौत होने की बात कही है। मामला संदिग्ध है। इसे देखते हुए एसडीएम के निर्देशन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
क्या RR ने सुपर ओवर में गलत बैटर्स को भेजा? अक्षर पटेल भी हो गए सरप्राइज़
गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, मुख्य आरोपी समेत 9 गिरफ्तार
BCCI हुई इस बार काफी मजबूर, कोचिंग स्टाफ से इन शख्सों की छुट्टी तय..! पढ़े पूरी रिपोर्ट
काश ये नियम हमारे टाइम में होता- IPL में हो रहे बैट टेस्ट को लेकर बोले SRH के कोच
आधी सच्चाई का लाइव तमाशा, रिश्तों की मौत का नया मंच