जयपुर में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने ससुराल वालों पर हमला कर दिया। घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की। हमले में युवती के ससुराल वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में गाड़ियों में सवार होकर लाठी-डंडों के साथ आए हमलावरों की करतूत कैद हो गई है। रविवार को पीड़िता ने रामनगरिया थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया- जगतपुरा निवासी महिला (53) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके बेटे ने एक युवती से प्रेम विवाह किया है। 1 मई को बेटे और बहू ने घर आकर प्रेम विवाह के बारे में बताया। बहू से पूछने पर उसने बताया- उसने घरवालों को बेटे के साथ रहने की बात कह दी है।
पीड़िता का कहना है- हमें पहले बेटे के प्रेम विवाह के बारे में पता नहीं था। 1 मई को बेटे ने प्रेम विवाह के बारे में बताया। बहू की मां, भाई, चाचा और चचेरा भाई घर आए। उन्होंने बहू से बात की। बहू ने अपने घरवालों से अपनी मर्जी से शादी करने और पति के साथ रहने की बात कही थी। इसके बाद बहू के घरवाले वापस चले गए। 2 मई को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मेरा बेटा और बहू किसी काम से बाहर गए थे। घर पर मैं, मेरे पति (61), छोटा बेटा (22) और बाहर से आए रिश्तेदार मौजूद थे।
15-20 लोग कारों में सवार होकर आए, महिला के कपड़े फाड़े
शाम करीब चार बजे बहू का देवर, बहन, भाई और उसके 15-20 दोस्त 4-5 कारों में सवार होकर आए और घर में घुस आए। लाठी-डंडों से लैस लड़कों ने घर का सामान तोड़ दिया और परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने पति, छोटे बेटे और घर में मौजूद अन्य सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी। बहू के देवर ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिए और मुझे नीचे गिरा दिया। मारपीट करते हुए उन्होंने मुझे जातिसूचक गालियां दीं।
चलती गाड़ी से महिला को फेंका
हमलावरों ने छोटे बेटे, पति और उसे जबरन घर से बाहर खींचकर पीटा। उन्होंने मुझे गाड़ी में फेंक दिया। उन्होंने मुझे चलती गाड़ी से करीब 2 किमी दूर श्री अस्पताल के पास फेंक दिया। वे पति और छोटे बेटे को विद्याधर नगर ले गए और लाठी-डंडों से पीटने के बाद वहीं छोड़ दिया। घायल पति और बेटा शाम करीब 6:30 बजे ऑटोरिक्शा से घर लौटे। पति और बेटे को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि घायल चाचा (66) के सिर पर छह टांके आए हैं। एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया- पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फुटेज और पूछताछ के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You may also like
Action On Pakistan: पाकिस्तान का एक और घुसपैठिया गिरफ्तार, पड़ोसी देश को अपने दोस्तों से मिलने वाली हर तरह की मदद पर भी भारतीय एजेंसियों की नजर
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म! ऑर्थो डॉक्टर पर गंभीर आरोप, महिला डॉक्टर ने सुनाई आपबीती
डीसी कभी प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम लगती थी, लेकिन अब खतरे में : चावला
समदंर किनारे दौड़े टाइगर श्रॉफ, फिटनेस देख फैंस बोले- 'एकदम कड़क'
योगी सरकार का 'संभव' अभियान, बच्चों के पोषण स्तर में हुआ प्रभावी सुधार