
हरिद्वार। रविवार की सुबह ज्वालापुर के सराय क्षेत्र के पास स्थित हरिलोक कॉलोनी में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन ने इस संबंध में कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होते ही बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान जारी रहेगा और अगले चरणों में अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है। इसी स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक अवैध मजारों को हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है।
You may also like
भाजपा एक दल नहीं बल्कि एक विचार है: धर्मपाल सिंह
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों काे कुचला, दोनों की मौत
बारादरी के आयोजन में गीत, कविता, दोहे के माध्यम से याद किए गए राम
श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली विद्युत पोल से टकराई, पिता-पुत्री की मौत, 8 घायल
सब्जी दुकानदार के साथ बैंक भी किए था नाले व सड़क पर अतिक्रमण