बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के नादिया कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। नई आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर बिजली की केबल से उलझ गया, जिससे पोल गिर पड़ा और उसकी चपेट में दो बच्चे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रियान दायमा (3 वर्ष) पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा, भापोर और वियान निनामा (9 वर्ष) पुत्र गौतम निनामा निवासी नई आबादी, नादिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रियान अपने मामा के घर आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब डंपर चालक ने वाहन को समय रहते नहीं रोका। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शवों को उठाने से इनकार कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
You may also like

300 रन का टारगेट देकर भी जैसे-तैसे जीता पाकिस्तान, श्रीलंका ने हालत खराब कर दी थी

फीफा वर्ल्ड कप 2026 होगा मेरा आखिरी वर्ल्ड कप: क्रिस्टियानो रोनाल्डो

2025 और 2026 में आने वाली हैं ये डरावनी कॉमेडी फिल्में, जानें पूरी लिस्ट!

क्या है Jio Dive जो फोन को बना देगा सिनेमा घर? क्रिकेट मैच देखते समय लगेगा स्टेडियम में बैठे हैं

महिला ने दियाˈ 5.2 KG के बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा﹒





