उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन अंतर्गत धमोखर रेंज क्षेत्र में ग्राम सेमरिया से सटे छिरहा हार में रविवार सुबह ग्रामीण महुआ बीनने गए तभी बाघिन ने एक महिला पर हमला कर दिया, महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण भी हल्ला मचाने लगे तब बाघिन महिला को छोड़ कर भागी। इस हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीण और महिला के पति ने आनन फानन में ऑटो की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई जिस पर वन विभाग की टीम जिला अस्पताल पहुंच कर महिला के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि दी है।
वहीं धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि सेमरिया ग्राम की 38 वर्षीया महिला रीना बैगा पति मनोज बैगा छिरहा हार में महुआ बीनने गई थी तभी बाघिन ने हमला कर दिया है, जैसे ही हमे सूचना मिली हम तत्काल जिला अस्पताल पहुंच कर तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है और जो भी इलाज में खर्च आएगा वह नियमानुसार बिल प्रस्तुत करने पर दिया जाएगा वहीं उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि शनिवार को भी एक बच्चे को उसी क्षेत्र के पास बाघिन ने मार दिया था, इन हमलों को देखते हुए वन विभाग ने हाथी भी बुलवाए हैं, ताकि बाघिन को उस क्षेत्र से हटाया जा सके।
You may also like
हिसार से अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरू, यात्री बोले- आज का दिन ऐतिहासिक
तेहरान और वाशिंगटन के बीच दूसरे दौर की परमाणु वार्ता की मेजबानी करेगा मस्कट, ईरान ने की पुष्टि
विनोद कांबली की मदद को आगे आए सुनील गावस्कर, हर महीने मिलेगी आर्थिक सहायता
इसकी एक चुटकी पानी मे मिलाकर पीने से 84 खनिज तत्वों की कमी दूर होगी•
आज तक कोई नहीं सुलझा पाया इस पत्थर का रहस्य जो दूध को बना देता है दही•