कोटा । नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिये 15 जून को आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी दाे जून को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। नीट-यूजी के ऑनलाइन प्रवेश पत्र 11 जून को वेबसाइट पर जारी कर दिये जायेंगे। गत वर्ष 2,28,540 अथ्यर्थियों ने नीट-पीजी में पंजीयन कराया था।
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थियों को सफल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्तिगत विवरण में संशोधन करने का अवसर 13 मई तक दिया गया। अभ्यर्थी प्री-फाइनल अपलोड इमेज में चयनित सुधार 17 से 21 मई के बीच कर सकेंगे। इसमे वे अपने फोटो, हस्ताक्षर तथा अंगूठे के निशान में सुधार ही कर पाएंगे। इसके पश्चात् फाइनल अपलोेड इमेज में चयनित सुधार 24 मई से 26 मई के बीच कर सकेंगे। इसमें अभ्यर्थी अपना फोटो, हस्ताक्षर तथा अंगूठे के निशान का फाइनल करेक्शन कर पाएंगे। उसके पश्चात सुधार करने का कोई मौका नहीं दिया जायेगा।
मिश्रा ने बताया कि नीट-पीजी 2025 के लिए पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई है। इस प्रवेश परीक्षा से देश के सभी मेडिकल कॉलेज तथा नोटिफाइड हॉस्पिटल्स मे एमडी-एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज,पोस्ट एमबीबीएस के बाद डीएनबी पाठ्यक्रम,डायरेक्ट 6 वर्षीय डीआरएनबी पाठ्यक्रम एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम मे प्रवेश दिए जायेंगे। रिजल्ट 15 जुलाई तक घोेषित होने की उम्मीद है।
एम्स जुलाई सत्र की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न-
कॅरिअर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि एम्स नईदिल्ली द्वारा आईएनआईसीईटी जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा 17 मई को आयोजित की गई, जिसके तहत एम्स नई दिल्ली तथा अन्य एम्स, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जिपमेर पु्ड्डुचेरी, निमहेंस बेंगलुरू एवं श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम में एमडी-एमएस 6 वर्षीय डीएम, एमसीएच कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएंगे।
You may also like
लखनऊ : छोटी नदियों के कायाकल्प पर 'कैंपेन मोड' में होगा काम
गिल ने जीटी कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी महसूस की जा सकती है: पार्थिव पटेल
पाकिस्तान का झूठा प्रचार अब नहीं चलेगा, दुनिया को दिखेगी सच्चाई : बैजयंत पांडा
डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता और दो ठेकेदार छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीस लाख की फिरौती मांगने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार, कार बरामद