अररिया। जिले की जोकीहाट थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर एक पिकअप वाहन पर लदे विभिन्न ब्रांडों के करीबन 219 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त किया है।मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है,जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप की तस्करी जोकीहाट के रास्ते होने वाली है।सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वाहनों की जांच शुरू की।इसी क्रम में पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उनसे बड़ी मात्रा में कार्टन में रखे अलग अलग ब्रांड के विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब तस्कर पश्चिमबंगाल से शराब का खेप मुजफ्फरपुर की ओर ले जा रहे थे।इसी क्रम में पुलिसिया कार्रवाई में पिकअप वाहन पर लदे शराब का खेप पकड़ा गया।मामले में पुलिस ने गाड़ी के चालक और सह चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस शराब तस्कर के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने दी।
You may also like
दसवीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन कहानी कुछ और थी ⁃⁃
सोते-सोते क्यों चौंक जाते हैं आप? जानिए इसके पीछे का दिमागी खेल
क्या होता है 'No-Contest Clause'? रतन टाटा भी कर चुके हैं इसका वसीयत में इस्तेमाल
24 घंटे का अष्टयाम का आयोजन करके अल्पसंख्यक समुदाय के एक परिवार ने प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश
Heatwave Grips Delhi, Rainfall Brings Relief to Kashmir – IMD Forecasts Thunderstorms in Multiple States