
भाेपाल। राजनीति के संत कहे जाने वाले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की आज साेमवार को जयंती है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक, परम पूज्य प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद सिंह 'रज्जू भैया' जी की भी आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जाेशी काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, परम श्रद्धेय कैलाश जोशी जी की 96वीं जयंती पर सादर नमन-वंदन करता हूं। सादगी, कर्मठता और संकल्प की त्रिवेणी आपका व्यक्तित्व सदैव लोककल्याण और कमजोर वर्ग के उत्थान की प्रेरणा देता रहेगा। जनसंघ और भाजपा के माध्यम से आपने असंख्य युवाओं को मातृभूमि की सेवा के संस्कार प्रदान किए। हम सभी उसे आत्मसात करने के लिए संकल्पित हैं।
एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद सिंह 'रज्जू भैया' जी की पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक, परम पूज्य प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद सिंह 'रज्जू भैया' जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।मां भारती की सेवा और लोककल्याण के लिए आपका समर्पण वंदनीय और अनुकरणीय रहेगा। अनुशासन और कठोर परिश्रम से जीवन को सार्थक बनाने के लिए आपके विचार सदैव युवाओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
You may also like
जनसंचार विभाग के शोधार्थी छात्र प्रभात कुमार उपाध्याय का भारतीय सूचना सेवा में चयन, कुलपति ने दी बधाई
सावन माह तपस्या एवं भक्ति का महीना: रामनारायण
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित
धर्मांतरण को रोकने का एक बहुत बड़ा कदम है एकल अभियान:गोविंद