अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के मोबाइल दुकान की छत की सीट को तोड़कर चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने सीसी टीवी एवं साइबर सेल की मदद से 48 घंटे में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए के मोबाइल सहित अन्य सामान जप्त करते हुए पुलिस ने इन पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको ने इस संबंध में बताया कि अजय कुमार जायसवाल निवासी पीली दफाई भालूमाड़ा ने 10 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नौ अप्रैल की रात्रि भालूमाड़ा में स्थित मोबाइल की दुकान की छत तोड़कर एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन, टेबलेट, ईयर बट्स की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। चोरी गये मोबाईल, टैबलेट व अज्ञात आरोपितों की तलाश एवं सीसीटीव्ही कैमरे व साईबर सेल की मदद से 48 घंटे में 16 वर्षीय नाबालिग के कब्जे से सात नग मोबाईल कीमत 3,55,597 एवं दूसरे 17 वर्षीय नाबालिग के कब्जे से पांच नग मोबाईल कुल कीमती 2,82,398 एवं आरोपित 29 वर्षीय अनीश कुमार निवासी दफाई नम्बर 32 भालूमाडा के कब्जे से सात मोबाईल, एक टैबलेट, ईयर बट्स, एक घडी कुल कीमत 4,11,396 रुपये कुल अनुमानित कीमती 10 लाख 49 हजार 391 रुपये को आरोपितों के कब्जे से बरामद कर इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि रात्रि में मोबाइल दुकान के ऊपर की सीट को काटकर दुकान के अंदर प्रवेश कर मोबाइल की चोरी की थी।
You may also like
खुदरा महंगाई दर भी मार्च में घटकर छह साल के निचले स्तर 3.34 फीसदी पर
2400 करोड़ से विकसित होंगे नए पर्यटन स्थल : रघुवीर सिंह बाली
हमीरपुर में बैंक कर्मी की रहस्यमय मौत पर परिवार ने जताई हत्या की आशंका
डॉ. राजीव विधायक बिश्नाह ने ग्रीष्मकालीन तैयारियों के लिए संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया
डीसी कठुआ ने कैपेक्स बजट 2024-25 के तहत विकास की दृश्य झलकियाँ नामक पुस्तिका जारी की