
अररिया । जिला में 11.56 करोड़ की लागत से 27 प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 1.65 करोड़ की लागत से ड्रग वेयर हाउस (औषधि भवन) का आधारशिला स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को रखा। फारबिसगंज के रहीकपुर ठीलामोहन पंचायत के बरदाहा मैदान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक समारोह में आधारशिला रखी।तीन महीने के भीतर प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य पूर्ण होने और चार महीने में क्रियाशील करने का लक्ष्य रखा गया है।
बरदाहा दुर्गा मंदिर परिसर स्थित मैदान में शुक्रवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ और फीता काटकर 27 प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और जिला मुख्यालय में बनने वाले औषधि भवन का आधारशिला रखा।
शिलान्यास समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास और प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विभागों में कार्य किए जा रहे हैं,लेकिन स्वास्थ्य विभाग में अभूतपूर्व विकास हुआ है।मुख्यमंत्री का फोकस शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर है।राज्य के अस्पतालों में अब डेढ़ सौ प्रकार की बीमारियों की दवाएं नियमित रूप से उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा आपूर्ति करने के मामले में पिछले 8 महीने से बिहार नंबर एक पर है। यह आंकड़ा भारत सरकार के साथ परिवार मंत्रालय का है। उन्होंने कहा कि एरिया में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। 401 करोड़ 78 लख रुपये की लागत से अररिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिहार में 27 नए मेडिकल कॉलेज की निविदा निकाली जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस पॉइंट अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की ओर है। उन्होंने कहा कि पटना के पीएमसीएच और आइजीआइएमएस समेत सभी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। सदर अस्पताल का उन्नयन कर उसे 200 बेड का बनाया गया है। वहीं अनुमंडल अस्पताल में 50 से 100 बेड की व्यवस्था है। जबकि प्रखंड स्तर के अस्पताल में 30 बेड की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर आधारभूत संरचना को मजबूत किया गया है।अब ग्रामीण स्तर पर हरेक पंचायत में सरकारी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। जहां सामान्य बीमारियों का इलाज गांव के अस्पताल में ही ठीक किए जाने की व्यवस्था होगी।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिन 27 स्वास्थ्य उप केंद्रों का शिलान्यास किया गया है, उसमें अररिया प्रखंड क्षेत्र में सात स्वास्थ्य उप केंद्र, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में सात उप स्वास्थ्य केंद्र,भरगामा प्रखंड क्षेत्र में चार,नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में छह,जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में एक और सिकटी प्रखंड क्षेत्र में दो स्वास्थ्य उप केंद्र शामिल है।
You may also like
कई साल के बाद बन रहा महासंयोग, 17 मई के बाद इन 2 राशियों चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा भाग्य सुख
पीएम आवास योजना 2025 आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और किन जरूरी दस्तावेजों की होंगी आवश्यकता
दोहा डायमंड लीग : 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी की सच्चाई और लियाम का नया मोड़
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में बढ़ी ड्रामा की तीव्रता