नवादा। बिहार में हत्याओं का दौर जारी है। जमीनी विवाद, आपसी विवाद तो कभी मामूली विवाद में हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में नवादा में मंगलवार को एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया है। जिले में हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक बेटे ने नशे की हालत में अपने ही पिता की तलवार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अनिल कुमार सिंह आजाद के रूप में हुई है, जो टीएस कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और एक साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।
मृतक के छोटे बेटे डब्लू कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई बबलू सिंह ने नशे की हालत में तलवार से उनके पिता पर करीब 7 बार वार किया। हमला इतना अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। बबलू ने अन्य परिजनों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह बचकर निकल गए। इसके बाद बबलू तलवार लहराते हुए खेतों की ओर भाग निकला। डब्लू कुमार ने बताया कि उनके पिता के रिटायरमेंट के बाद नॉमिनी के नाम और संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था। गांव के लोगों ने पहले कई बार बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। लेकिन अचानक इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
बताया जाता है कि अनिल कुमार सिंह आजाद पिछले दो-तीन महीनों से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी बबलू सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
You may also like
Adhaar Card Tips- क्या आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलना है, जानिए इसका आसान प्रोसेस
UPI Payment Frauds- क्या आपको मालूम है कि कितने तरीके के होते है UPI Payment Frauds, आइए जानें
योगी सरकार बुधवार को रचेगी इतिहास... एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम पर लगेंगे 37 करोड़ पौधे, CM करेंगे शुभारंभ
Investment Tips- Aadhaar e-KYC से होगा PPF और सुकन्या में निवेश, जानिए नए नियम के बारे में
Salary Hike – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कभी भी लागू हो सकता हैं 8वां वेतन आयोग