अगली ख़बर
Newszop

Mumbai: 'पूर्वांचल रत्न अवार्ड' से नवाज़े गए बीजेपी नेता अमरजीत मिश्र!

Send Push
image

मुंबई। भारत के विभिन्न राज्यों समेत मॉरीशस, दुबई, लंदन आदि जगहों पर पूर्वांचलियों का झंडा बुलंद करने वाले उत्तर भारतीयों के चहेते नेता अमरजीत मिश्र को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘पूर्वांचल रत्न अवार्ड’ देकर सम्मानित किया गया। सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड के कुलदीप श्रीवास्तव और ऑस्कर टीवी के मालिक आनंद सिंह की अगुआई में सोमवार, (13 अक्टूबर) को बांद्रा के बाल गंधर्व सभागृह में बड़े पैमाने पर हुए भोजपुरिया हस्तियों की उपस्थिति में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद, अभिनेता मनोज तिवारी, आजमगढ़ के पूर्व सांसद व अभिनेता दिनेशलाल यादव (निरहुआ) और भोजपुरी फिल्मों के शोमैन निर्माता रत्नाकर ने अमरजीत मिश्र को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि मुंबई में 1989 से ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’ समारोह की शुरुवात करने वाले अमरजीत मिश्र के आग्रह पर ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2017 में सरकार में आते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया था। मुंबई और उसके आसपास सावन के महीने में 20 से अधिक जगहों पर ‘अभियान संस्था’ के माध्यम से कजरी महोत्सव का आयोजन कर अमरजीत मिश्र करीब डेढ़ दशकों से पूर्वांचलियों की सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते रहे हैं। वे ‘दीप कमल फाउंडेशन’ के माध्यम से देश के कई महान विभूतियों का जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं। इतना ही नहीं श्री मिश्र, विश्व भोजपुरी सम्मेलन के आयोजनों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

देवेन्द्र फडणवीस की पिछली सरकार में फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष रहे अमरजीत मिश्र को ही अभिनेता रवि किशन (गोरखपुर) और दिनेशलाल यादव निरहुआ (आजमगढ़) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करवाकर भाजपा में शामिल करवाने का श्रेय जाता है। सोमवार को हुए सबरंग फ़िल्म अवार्ड में भी सांसद मनोज तिवारी और अभिनेता निरहुआ ने अमरजीत मिश्र के सराहनीय योगदान की जमकर सराहना की। इस समारोह में भोजपुरी फ़िल्मों के वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह, दयाशंकर पांडेय, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे समेत कई दिग्गज कलाकार उपस्थित रहे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें