मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला तहसील के हातिद गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दिया है। मृतक दंपत्ति की पहचान वामन महादेव घाडगे (62) और अनीता वामन घाडगे (55) के रुप में की गई है। इस घटना की छानबीन सांगोला तहसील पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वामन महादेव घाडगे और उनकी पत्नी अनीता सोमवार को दोपहर में घर में अकेले थे। इन दोनों ने दोपहर में ही अपने घर पर लोहे के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को देर रात जब वामन का बेटा घर पर आया तो उसने खिडक़ी से ही अपने वृद्ध माता-पिता को फांसी से लटकते देखा और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मृतक दंपत्ति का सांगोला ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना की छानबीन जारी है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि चार साल पहले, वामन घाडगे के बड़े बेटे आकाश की बेंगलुरु में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद, वामन और अनीता घाडगे दोनों बहुत उदास रहते थे। बेटे की असामयिक मृत्यु का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके और उसकी याद में लगातार रोते रहते थे। संभावना जताई जा रही है कि बेटे के वियोग में ही वामन और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया , हालांकि मामले की छानबीन हर ऐंगल से जारी है।
You may also like

पुष्कर सिंह धामी ने विश्व कप विजेता टीम की सदस्य स्नेह राणा से की मुलाकात

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी के ठुमकों ने मचाया जलवा, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह

पांचवीं बार नीतीशे कुमार, एग्जिट पोल में पीछे रहे तेजस्वी यादव, राहुल गांधी भी निकले फीके, पांच ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए

Haryanvi Dancer Muskan Baby : मुस्कान बेबी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, ठुमकों पर झूम उठा पूरा स्टेज

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार




