भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस जातिगत जनगणना को लेकर अभियान चलाएगी। प्रदेश भर के जिलाें में 3 से 10 मई तक रैलियां निकाली जाएगी। इसके अलावा 10 से 20 मई तक विधानसभा में जातिगत जनगणना की रैलियां निकाली जाएगी। इसके बाद डोर टू डोर संपर्क करेंगे। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। यह जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए दी। पटवारी ने बताया कि जून में राजधानी भोपाल में बड़ी रैली की जाएगी। जिसमें राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।
जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार की 2026 की जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराने की घोषणा को सामाजिक न्याय की दिशा में एक क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कदम करार देते हुए इसे राहुल गांधी के प्रयासाें की जीत बताया। जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को सामाजिक समानता का आधार बनाकर इसे न केवल राष्ट्रीय विमर्श का केंद्र बनाया, बल्कि भाजपा की वंचित-विरोधी नीतियों की पोल खोल दी। 2023 से 2024 तक, उन्होंने संसद में, रैलियों में, प्रेस कॉन्फ्रेंस में, और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को आंधी की तरह उठाया। तेलंगाना के जातिगत सर्वेक्षण को एक पारदर्शी और समावेशी मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हुए, उन्होंने 50% आरक्षण सीमा को हटाने की मांग उठाकर भाजपा की दलित, बिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता को ललकारा है। यह राहुल गांधी का अडिग संकल्प और मध्यप्रदेश कांग्रेस का साथ था, जिसने भाजपा को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मजबूर किया।
जीतू पटवारी ने कहा कि देश का उत्पादन कम हुआ है, 12 से 10 प्रतिशत पर आया है। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को सबसे ज्यादा झूठा बताया है। पटवारी ने कहा कि शिवराज सबसे अधिक झूठ बोलने वाले नेता है। गूगल मे सर्च करो तो पांच लोगों में उनका नाम आता है।
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि शिवराज जी का पाप किसान भोग रहे है, कांग्रेस ने वो सब किया जो कहा था। शिवराज जी की मैं निंदा करता हूं। 27 प्रतिशत कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आरक्षण ने दिया उसे बीजेपी सरकार ने रोक रखा। जीतू पटवारी ने कहा कि डॉ मोहन यादव कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे यह निश्चित नहीं है। मोहन यादव को भू और शराब माफिया घेरे रहते है, वो ज्यादा दिन तक सीएम नहीं रहेंगे।
You may also like
मुस्लिम समाज ने भाेपाल में पाकिस्तान का झंडा फाड़कर पैरों से रौंदा
India in action mode after Pahalgam terror attack: अरब सागर में नौसेना ने बढ़ाई चौकसी
IPL 2025, GT vs SRH: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
भारत में डेंगू वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में!एम्स जोधपुर में डेंगीऑल की सिंगल डोज लगाई जा रही, देशभर में 19 केंद्रों पर परीक्षण
एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 19 कैडेट्स उत्तीर्ण