पालघर :महाराष्ट्र के पालघर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पालघर के बोईसर के बीआरसी कॉलोनी में एक डॉक्टर ने अपनी कार से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। यह घटना बीआरसी कॉलोनी में बुधवार सुबह घटी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कता है कि बुजुर्ग महिला हाथ में थैला लिए जा रही थी, तभी सामने से एक लाल रंग की कार आई। कार (नंबर MH48 EX 2960) स्पीड में थी। महिला को खुद को बचाने का मौका नहीं मिला और कार ने पहले जोरदार टक्कर मारी। फिर डॉक्टर ने कार महिला के ऊपर चढ़ा दी। कार के नीचे दबकर महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी डॉक्टर ने बड़ी बेरहमी से बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान छाया लता विश्वनाथ आरेकर (70 वर्ष) के रूप में हुई है।
आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद तारापूर पुलिस और डीवाईएसपी विकास नाईक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच जारी है। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी डॉक्टर की लाल रंग की कार साफ दिखाई दे रही है, जो महिला को कुचलते हुए आगे बढ़ती है। पुलिस ने इस फुटेज को आधार बनाकर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। इस फुटेज के वायरल होने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर गुस्से में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
You may also like
गाजीपुर, बदरपुर, टिकरी से लेकर कुंडली तक... ट्रैफिक जाम होगा खत्म, जानें क्या है प्लान
सास के साथ भागा दामाद बोला- उनकी मर्जी हो तो शादी को हूं तैयार...
Bank holiday Today, 18 अप्रैल 2025: गुड फ्राइडे पर देशभर में बैंक बंद
Bring Home Maruti Wagon R CNG with 6 Airbags and 34 Kmpl Mileage for Just ₹1 Lakh Down Payment
क्या आप भी गियर बदलते समय करते हैं ये गलतियां? अपनाएं सही तरीका और पाएं जबरदस्त फायदे