पूर्वी चंपारण। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में परिवार नियोजन पर जन समुदाय में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मोतिहारी सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, इंदु ग्रेवाल अपर आयुक्त भारत सरकार के द्वारा की गईं।
इस दौरान नर्सिंग स्टॉफ के द्वारा "बच्चे दो ही अच्छे" के नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली गईं। वहीं एमसीएच बिल्डिंग के पास कैंप लगाकर परिवार नियोजन के अस्थायी संसाधन कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं कैंप में वितरण किया गया। सीएस ने बताया की पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 31 जुलाई तक परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की परिवार नियोजन के प्रति योग्य दंपतियों को जागरूक करना, परामर्श उपलब्ध करना बढ़ती जनसंख्या पर रोक हेतु बेहद जरूरी है। इन्हीं लाभ को आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में ओपीडी के बाहर भी महिला को बंध्याकरण व पुरुष नसबन्दी के बारे में जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाकर परिवार नियोजन के बारे में परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी संसाधन जैसे कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं वितरित की जा रहीं है।
मौके पर डॉ इंदु ग्रेवाल अपर आयुक्त भारत सरकार के द्वारा बताया गया की गर्भावस्था के दौरान मां स्वास्थ्य रहे इसके लिए दो बच्चों के बीच अंतराल की आवश्यकता है इसलिए सभी दम्पतियों को जागरूक होने की जरूरत है जिससे अनचाहे गर्भ को रोका जा सके। साथ ही अनमेट नीड को कम किया जा सकें।
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे '
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत '