जयपुर । जयपुर में सोमवार देर रात एक बेकाबू एसयूवी कार ने नौ लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर घायल है। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज रफ्तार एसयूवी ने करीब 7 किलोमीटर तक शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तांडव मचाया। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जब एमआई रोड से गुजरती बेकाबू कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद कार तंग गलियों की ओर मुड़ गई और वहां भी तबाही मचाई।
एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार आरोपी चालक उस्मान खान (62) द्वारा सबसे ज्यादा टक्कर लगभग 500 मीटर के दायरे में मारी गई। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित संतोष माता मंदिर के समीप उस्मान ने पहले स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी, उसके बाद सड़क पर गिरे लोगों को रौंदते हुए तेज रफ्तार में भाग निकला। इसके बाद थाने के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस हादसे में शास्त्री नगर के वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), नाहरगढ़ रोड के मोनेश सोनी (28) और मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44), संतोषी माता मंदिर के पास की रहने वाली दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) घायल हो गए। इन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कार चालक का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था। आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राणा कॉलोनी का निवासी है और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने नाहरगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। हादसे के बाद सांसद मंजू शर्मा, विधायक अमीन कागजी समेत अन्य नेता भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।
You may also like
Rajasthan: डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा-ये लोग सिर्फ लूट-खसोट और कुर्सी के लालच में...
भिवंडी में 5 साल पूर्व नाबालिग की हत्या का फरार आरोपी रबानी गिरफ्तार
WATCH: केएल राहुल ने विकेट के पीछे से बदल दिय मैच, देखिए कैसे प्लान किया यशस्वी का विकेट
जमीन के नीचे हो रही बड़ी हलचल, दो हिस्सों में फट जाएगी भारत की धरती, हमेशा के लिए बदलने वाला है भारत का नक्शा..
Yamaha FZS: युवा राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प