नागदा । उज्जैन जिले के नागदा से मप्र की सबसे बड़ी ग्वालियर स्थित रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सुदिप्तानंद को 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 2.5 करोड़ की सायबर ठगी मामले में यहां से शनिवार देर रात ग्वालियर की क्राईम ब्रांच टीम ने छह लोगोें को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती को भी हिरासत में लिया गया, जो कि बंधन बैंक नागदा की पूर्व अधिकारी है।
क्राईम ब्रांच की टीम के रतनसिंह राठौड़ ने रविवार को मीडिया को बताया कि आरोपियों के बैंक खातों में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए स्वामी के के खाते की ढाई करोड़ की राशि का कुछ हिस्सा ट्रांजेशन इन छह आरोपियों के बैंक खातों से मिला है। ठगी का मुख्य सरगना उदय पिता महेंद्र कुमार अभी फरार है।
इन आरोपियों को पकड़ा
नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवली के मुताबिक क्राईम ब्राच टीम ने राहुल (22) पुत्र किशोर कहार निवासी चेतनपुरा नागदा, तुषार (26) पुत्र हेमंत गामे निवासी श्रीराम कॉलोनी नागदा, करण (19) पुत्र महेंद्र विनाग्या, शुभम (23) पुत्र प्रहलाद राठौड़, विश्वजीत (42) पुत्र कानुलाल बार्मन निवासी लोनेड सिटी रतलाम एवं काजल (27) पुत्री राजेश जायसवाल निवासी इंदिरा नगर उज्जैन को हिरासत में लिया गया। अधिकारी के मुताबिक काजल की मुख्य भूमिका सामने आई है। वह यहां बंधन बैंक शाखा नागदा में कार्य कर चुकी है। इनके बैंक खातों में 9 लाख 90 हजार का ट्रांजेक्शन सामने आया है। इस पूरे मामले का भंडाफोड़ इस सुराग से हुआ कि नागदा के आरोपी उदय कुमार के व्हाटस एप्प की चेटिंग से खुलासा हुआ। उदय के व्हाटस चेंटिंग में रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी को डिजिटल अरेस्ट में रखकर ढाई करोड की ठगी के ट्रांजेक्शन के कुछ हिस्से का पता चला है।
You may also like
RSS ने पश्चिम बंगाल में… ममता बनर्जी का बड़ा दावा, भड़की बीजेपी..
Shilpa Shetty's ₹6.7 Cr Bet on Mamaearth Now Worth ₹45 Cr+: Inside Her Smart Investment and Glamorous Look
दुख जीवन में कभी दस्तक नहीं देगा, बस आचार्य चाणक्य की ये 5 बातें दिमाग में बैठा लें ∘∘
नेपाल में आरपीपी नेताओं का प्रदर्शन शांतिपूर्ण, सभी बड़े नेताओं ने दी गिरफ्तारी
एनआरआई के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 20.70 लाख की चोरी का माल किया बरामद