नवादा । देश में युद्ध का माहौल है, जिसे देखते हुए स्कूली छात्रों को शुक्रवार को मॉकड्रिल के जरिए आपदा के दौरान आग से बचने की ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में 3000 बच्चे शामिल हुए।
नवादा के कुंतीनगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में अग्निशमन विभाग ने एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 3000 विद्यार्थियों में से 2000 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रेया शर्मा और सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग की उपस्थिति में यह प्रदर्शन किया गया। अग्निशमन दल ने तीन मंजिला मकान पर लेडर ड्रिल और बी.ए. सेट ड्रिल का प्रदर्शन किया।
टीम ने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रैक्टिकल डेमो भी दिया। विशेषज्ञों ने छात्राओं को आग लगने की प्राथमिक अवस्था में की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बेकाबू होने पर 101 या 112 पर तुरंत कॉल करना चाहिए। कार्यक्रम में अग्निक मुकेश कुमार, भूषण कुमार, अमर कुमार, बीरबल कुमार, आरती कुमारी और धर्मेंद्र कुमार शामिल थे। अग्निक चालक रिशव राज, मकसूद अंसारी, धनंजय प्रजापति और सन्नी कुमार ने भी अपना योगदान दिया।
विद्यार्थियों और शिक्षकों को आग से सुरक्षा संबंधी पैम्फलेट भी बांटे गए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासन ने अग्निशमन टीम का आभार व्यक्त किया
You may also like
अमृतसर, पठानकोट और श्रीनगर में भी एक के बाद एक कई धमाके, जम्मू और पुंछ में स्थिति तनावपूर्ण
Pakistan Economy: टूट गई है पाकिस्तान की कमर... कोई नहीं है साथ, असीम मुनीर कैसे बना मुल्क का सबसे बड़ा विलेन?
मोटी बीवियों के पति रहते हैं ज्यादा खुश. वज़ह जानकर चौंक जायेंगे आप ˠ
गधे का आईने में खुद को देखना बना मजेदार वीडियो
इस मदर्स डे पर मां के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड, एक अनमोल तोहफा जो मुसीबत में आएगा काम