उमरिया । जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विनायक टाउन स्थित स्वप्निल गुप्ता के माकान में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। भीषण आग की लपटें उठती देख अड़ोस पड़ोस के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया।
इस घटना में मकान में खड़ी स्कूटी और दो साइकिल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं, साथ ही घर में रखा अन्य कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। फायर ब्रिगेड के आपरेटर आलोक द्विवेदी ने बताया कि विनायक टाउन स्थित जिस घर मे आग लगी थी वह घर हीरो मोटर साइकिल डीलर सूर्य प्रकाश गुप्ता के पुत्र स्वप्निल गुप्ता का है। बड़ी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बड़ा आर्थिक नुकसान हो गया है। आग लगने का कारण अनुमानतः शार्ट सर्किट है।
You may also like
आईआईटी मद्रास ने देश की सबसे हल्की एक्टिव व्हीलचेयर की लॉन्च
राहुल गांधी ने हमेशा जाति जनगणना की वकालत की है : भूपेश बघेल
हिंद महासागर में 'खजाना' तलाश रहा चीन, अमेरिकी नासा कर रही मदद, भारत के पड़ोस में क्या खेल चल रहा ?
Raj Thackeray: उद्धवजी के साथ चलें, मनसे नेताओं का सुर, राज ठाकरे का 'वेट एंड वॉच' वाला रुख? आखिरकार मिल ही गया जवाब
मोतिहारी से बिहार को 7,196 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी: दिलीप जायसवाल