जयपुर। राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के गुजर जाने और उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य में ठंड का असर बढ़ने लगा है। शेखावाटी के सीकर, पिलानी और चूरू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई, जिससे रातें ठंडी हो गईं। सीकर में तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री कम रहा। सुबह और रात के समय लोगों ने हल्की सर्दी महसूस की, वहीं दिन में धूप के कारण मौसम सुहावना बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। वहीं, 26 अक्टूबर से दक्षिण राजस्थान में एक नया माैसमी तंत्र सक्रिय होने जा रहा है, जिससे कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में अंतर देखने को मिला। जहां एक ओर सीकर और आसपास के इलाकों में सर्दी बढ़ी, वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अब भी हल्की गर्मी बनी हुई है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.3, जोधपुर में 35, गंगानगर में 35.3, बीकानेर में 34.8, चूरू में 34.6 और जयपुर व अजमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
अब अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर एरिया के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी भागों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 25 से 28 अक्टूबर के बीच कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात के तापमान में दाे डिग्री की और गिरावट संभव है।
You may also like

पथरी का जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को` गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द

युवाओं को जंगलराज के बारे में मालूम होना चाहिए : रवि किशन

गलती से भी किन्नरों को ना दान करें ये चीज़ें वरना` सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना

उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया, जब इस एक्ट्रेस` के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत

आमजनों की शिकायतों पर कोताही नहीं बरतें कर्मी : उपायुक्त




