गुरुग्राम :गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर को भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद जिल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से अपील की गई है कि वे कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें। इस कदम का मकसद बारिश के कारण लोगों को होने वाली असुविधा और जोखिम को कम करना है।
स्कूलों को ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से चलाने को कहा गया है। जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार को ऑफलाइन क्लासेज बंद कर ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि यह फैसला बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
कल भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि गुरुग्राम में सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिलीलीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने गुरुग्राम में 2 सितंबर को भी गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सड़कों पर जलभराव की आशंका है जिसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD ने सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सिरसा में घग्गर, फरीदाबाद में यमुना और कुरुक्षेत्र में मार्कंडा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पंचकूला, अंबाला, करनाल समेत 11 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
Chandrashekhar Azad Indirectly supported Peter Navarro's Statement : चंद्रशेखर आजाद ने पीटर नवारो के ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान का अप्रत्यक्ष रूप से किया समर्थन
कल का मौसम 3 सितंबर: यूपी के 15 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, दिल्ली, उत्तराखंड-हिमाचल में बढ़ेंगी मुश्किलें
उदयपुर में पहली बार रुणीचे रा राजा बाबा श्री रामदेव अमृत कथा महोत्सव 4 से 6 सितंबर तक
पीएम मोदी पर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने लगाया आरोप
रोटी` पर घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? Acharya Balkrishna ने बताया घी में चुपड़ी हुई रोटी खाने से क्या होता है