
जयपुर। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को सुरक्षित करने के लिए सोमवार को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 17 और 24 सितम्बर को भी ऐसे बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। सोमवार को जिले के सभी छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में उनका डाटा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. आशा मीणा ने बताया कि 17 एवं 24 सितम्बर को टीकाकरण से वंचित बच्चों का सत्र आयोजित किया गया था और अब 29 सितम्बर को शेष छूटे बच्चों को कवर किया जाएगा। यह टीकाकरण बच्चों को कुल 11 बीमारियों — पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस जनित दस्त — से बचाव प्रदान करता है।
You may also like
डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में झासा और आईएमए ने दी इमरजेंसी ठप करने की चेतावनी
आज का कर्क राशिफल, 30 सितंबर 2025: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से होगा फायदा, सेहत का देना होगा ध्यान
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी को मिला ₹1092 करोड़ का ऑर्डर, आज रहेगा फोकस में, 6 महीने में दिया 41% रिटर्न
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन