Next Story
Newszop

यूपी से पूर्णिया शादी समारोह में जा रही बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर ,चार रेफर, 21 घायल

Send Push
image

अररिया ।फारबिसगंज के रामपुर पावर ग्रीड के पास फोरलेन एनएच 27 पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बस ने शुक्रवार सुबह पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी,जिसमें बस में सवार करीबन 21 यात्री जख्मी हो गए।बस में सवार लोग उत्तरप्रदेश के अम्बेडकरनगर के टांडा से पूर्णिया मधुबनी बेटी काे लेकर शादी के लिए जा रहे थे। पूर्णिया मधुबनी में एक होटल में आज शादी होनी थी।घायल में दुल्हन कुमारी शिल्पा भी शामिल है।हादसे की सूचना के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चार की नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अस्पताल में 21 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।घायलों में राजेश वर्मा,राकेश वर्मा,वधू कुमारी शिल्पा,अंजलि वर्मा,इंदु कुमारी,निधि कुमारी,आरती देवी,अभिषेक यादव,श्याम शर्मा,आभा वर्मा,इंद्रजीत वर्मा,गायत्री वर्मा,तारा देवी,अखिलेश कुमार, लता भारती,श्यामराम,आरती देवी,अली हुसैन,लीलावती देवी,विजय लक्ष्मी सहित अन्य शामिल हैं। वहीं लीलावती देवी,श्यामराम,इंदु कुमारी निधि कुमारी की नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।


लड़की के पिता घायल राजेश वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी कुमारी शिल्पा का पूर्णिया के मधुबनी में आज शादी होनी है। शादी समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा से हमलाेग बस से पूर्णिया जा रहे थे।बस में करीबन 35 की संख्या में लोग थे। इसी क्रम में फारबिसगंज रामपुर के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें करीबन 21 घायल हुए हैं।बाकी अन्य को भी चोटें आई है।उन्होंने कहा कि गाड़ी काफी तेज गति में थी और जब तक बस का ड्राइवर ब्रेक लगाता,बस ने ट्रक में ठोकर मार दी। फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि श्री श्रृंगी ऋषि बाबा बस ने सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि ट्रक का गुल्ला थोड़ी देर पहले ही टूटा था,जिसके कारण वह सड़क पर खड़ी थी।उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।वहीं रेफर हुए मरीजों को समुचित इलाज के लिए हायर सेंटर भिजवाने भी व्यवस्था की गई है।

Loving Newspoint? Download the app now