दतिया। दतिया में पथरी के इलाज कराने आई बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया, सड़क पर शव को रखकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल को सीज करने की मांग की। संचालक समेत जिम्मेदार डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज करने भी कहा। मामला शनिवार दोपहर 1 बजे का है मामला इंदरगढ़ निवासी सिरोबन वंशकार की नेहा वंशकार (14) को सेवढ़ा चुंगी स्थित एसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया शुक्रवार दोपहर नेहा को पेट में तेज दर्द हुआ। परिजन उसे तत्काल एसएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जांच में डॉक्टरों ने बताया कि नेहा के पेट में 17 एमएम की पथरी है और तुरंत ऑपरेशन की जरूरत है। देर रात ऑपरेशन के दौरान ही नेहा की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनौरिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात को देखते हुए दतिया तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। दोपहर साढ़े तीन बजे एसडीओपी प्रियंका मिश्रा और कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। एसडीओपी मिश्रा ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन से संपर्क नहीं हो सका है।
You may also like
घर में चमगादड़ का घुसना माना जाता है अशुभ. अगर आपके घर में घुस जाए तो हो जाएँ सावधान 〥
Vastu Tips: ऑफिस की टेबल पर कभी न रखें ये 5 चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की. फिर आर्थिक तंगी का होना पड़ेगा शिकार 〥
आचार्य चाणक्य के अनुसार आदर्श पत्नी के गुण
वास्तु के अनुसार घर में न लगाने योग्य पौधे
सरकारी नौकरी पाने के लिए 5 सरल ज्योतिषीय उपाय