हल्द्वानी । शहर में शाम को हुई तेज बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के कई इलाकों में जल भराव की समस्या सामने आई। जल निकासी बाधित होने से कुछ क्षेत्रों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
जल भराव की शिकायतें मिलते ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह और नगर निगम की पूरी टीम ने स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने लालडांठ, देवखड़ी, रकसिया नाला, हाइडल रोड, तिकोनिया चैराहा और हीरानगर सहित जल भराव से प्रभावित स्थानों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीनों और सफाई कर्मचारियों की टीमों को तुरंत जल निकासी के कार्य में लगाया गया। कई जगहों पर जमी हुई गंदगी और मलबा हटाया गया, ताकि पानी की निकासी सुचारु हो सके। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। फिलहाल शहर में जल भराव की स्थिति नियंत्रण में है और सभी प्रभावित स्थानों पर नगर निगम की निगरानी जारी है।
You may also like
6, 4, 6, 4, 4- राशिद खान का ओवर बना मिचेल मार्श का शो, एक ओवर में ठोके 25 रन; VIDEO
दिलचस्प सवाल और उनके उत्तर: SSC परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
राजस्थान में 600 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना
प्लेन में फेरी वाला: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो
Ishaan Khatter और Bhumi Pednekar की 'The Royals' में दर्शकों का पसंदीदा जोड़ा